Home करियर खाकी को नहीं खौफ , घूस का धंधा चल रहा बेख़ौफ़

खाकी को नहीं खौफ , घूस का धंधा चल रहा बेख़ौफ़

0
खाकी को नहीं खौफ , घूस का धंधा चल रहा बेख़ौफ़

प्रदेश में राम राज्य की परिकल्पना कैसे साकार होगी जब रक्षक ही भक्षक बन जाये। खाकी और खादी दोनों ने मिलकर जनता को खूब लूटा हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा हैं जो भरतपुर के सारस चौराहे का बताया जा रहा हैं। सारस चौराहे पर अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों से पैसे लेने का आरोप लगा रहा है। वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी नजर आ रही है, लेकिन जैसे ही व्यक्ति वीडियो बनाना शुरू करता है, पुलिसकर्मी जीप लेकर मौके से फरार हो जाते हैं।

यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि हर एक किलोमीटर पर पुलिसकर्मी 200 से 500 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों का कहना है कि पुलिसकर्मी पहले चालान करने की धमकी देते हैं और फिर पैसे लेकर छोड़ देते हैं।

जब इस मामले को लेकर सारस चौकी इंचार्ज राधाकिशन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है और वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी उनकी चौकी के नहीं हैं। ये स्थिति तो तब की हैं जब सूबे के मुखिया भरतपुर से सम्बन्ध रखते हैं। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here