Sunday, October 13, 2024

खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी और जीणमाता की धरा पर बागेश्वर धाम, सीकर की धरती को भक्ति भाव से किया सराबोर धीरेंद्र शास्त्री ने

Must read

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन पर उंगली उठाने वाले और मंदिरों को दुकान बताने वाले और बड़ी-बड़ी बाते करने वालो की मैने पोल खोल दी। कई लोगो ने मेरे खिलाफ भी दुष्प्रचार करने में भी कोई कसर नही छोड़ी, लेकिन मैंने सबके मुंह बंद कर दिए. मैंने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में कोई कमी नही छोड़ी, मैंने देश और विदेशों में जाकर सनातन धर्म का झंडा फहराने में हर संभव काम किया और आगे भी करता रहूंगा।

शास्त्री ने कहा कि मेरा तो एक ही सपना है कि जिन लोगों ने हमारे सनातन धर्म पर कुठाराघात किया, उनकी ठठरी और गठरी दोनों बांधी जाएगी। इसलिए ही मैं दिन-रात आप लोगों के बीच आता हूं ,

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को राजस्थान के सीकर जिले में पहुंचे। जहां भक्तों ने उनका शानदार स्वागत किया। यहां से कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए रीको तिराहे तक रोड शो निकाला गया जहा उन्होंने को को अभिवादन कर उनका आतिथ्य स्वीकार किया।इससे पहले प्रशासन ने पहले सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बिगडऩे के डर से रोड शो की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन आयोजक रोड शो करवाने को लेकर अड़ गए थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और आयोजकों के बीच हुई बैठक के बाद रोड शो को अनुमति दी गई। आयोजन स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा चाक चौबंद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर से लेकर कहारों की ढाणी तक चप्पे-चप्पे पर करीब 350 पुलिसकर्मियों का पुलिस जाब्ता रहेगा। धीरेंद्र शास्त्री का दरबार कहारों की ढाणी में लगेगा जहां बाबा पर्ची निकाल कर भक्तों की समस्याओं को सुनकर समाधान बताएंगे। माना जा रहा है बाबा का दरबार 5 से 6 घंटे तक लगेगा।

शास्त्री ने कहा कि मैं यहां आप लोगों को चमत्कार दिखाने या फिर कथा सुनाने नहीं आया हूं। हम तो तुम्हारे अंदर केवल हनुमान जी को जगाने आए हैं। अगर हनुमान जी जाग जाएंगे तो तुम्हें दरबारों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि मनुष्य जब अंदर आत्मा से जाग्रत हो जाता है तो फिर उसे बाहर से कोई मूर्ख नहीं बना सकता।उन्होंने कहा कि लोगों को बाहरी आडंबरों से दूर रहना चाहिए । भक्तो को अपने अंदर भक्ति की लौ जगाने की जरूरत हैं । भक्ति में ही शक्ति हैं,यदि मन में भक्ति जाग गई तो किसी भी धाम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी , ईश्वर मन के अंदर ही वास करता है उसे अंदर ही ढूंढो।

शास्त्री ने कहा कि जीवन में कभी भी अपने सनातन धर्म के साथ कभी समझौता मत करना। धर्म की रक्षा करना भी अपने आप के बड़े सौभाग्य का काम हैं ईश्वर भी कुछ ही लोग को इस पुनीत काम के लिए चुनता हैं।इसके लिए मर भी जाना पड़े तो खुशी खुशी धर्म की रक्षा करते हुए मर जाओ लेकिन समझौता मत करो । हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए बहुत बलिदान दिए हैं और उसी का फल हैं की आज हम भारत में स्वतंत्र और स्वच्छ वातावरण में जीकर सांस ले रहे हैं

#bageshwardham

#dhirendrashahstri

#bageshwarbalaji

#balaji

#hanumanji

#sanatandharm

#hindutav

#bageahwardhirendrainsikar

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article