Monday, December 23, 2024

खास स्वर्णाभूषण के आयात पर अंकुश

Must read

केंद्र सरकार ने रत्नों और कीमती पत्थर जड़ित कुछ खास तरह के स्वर्ण आभूषणों के आयात पर अंकुश लगा दिया है। यह कदम इंडोनेशिया और तंजानिया से इन उत्पादों के आयात को कम कर सकता है। हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुक्त शुल्क समझौते के तहत वैध शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) में आयात प्राधिकार के बगैर भी इन जड़ित स्वर्ण आभूषणों के आयात की मंजूरी होगी।

डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि मोती, कुछ खास किस्म के हीरे व अन्य कीमती एवं कम मूल्यवान पत्थरों से जड़े सोने के आभूषणों की आयात नीति को तत्काल प्रभाव से संशोधित कर ‘मुक्त से अंकुश’ कर दिया गया है।

भारत का स्वर्ण आयात वित्त वर्ष 2023-24 में 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया। इस साल मार्च में कीमती धातु का आयात 53.56 प्रतिशत घटकर 1.53 अरब डॉलर पर आ गया था।स्विट्जरलैंड अप्रैल में भारत के लिए शीर्ष आयात गंतव्य के रूप में उभरा है, क्योंकि वहां से सोने की आवक बढ़ी है। इसके बाद चीन, इराक और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का स्थान है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article