जी हाँ आप को सुनकर आश्चर्य होगा कि राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मोबाइल शायद हैक हो गया है ?
क्योंकि आईपीएल शुरू होने के बाद से उनके फ़ोन से आईपीएल के पास देने का वादा कर वह है फ़ोन बंद कर दिया जाता है।
जब से जयपुर में आईपीएल की शुरुआत हुई है मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मोबाइल जिनका नंबर 94609 96622 है ,कोई उठाता है और फोन करने वाले द्वारा आईपीएल के पास माँगे जाने पर वो उसका नम्बर,नाम और कितने पास चाहिए नोट कर यह कहता है कि आपके पास ,पास के लिए फ़ोन आ जाएगा आप साहब के घर से पास प्राप्त कर लेना,फिर जब दोबारा लोग फ़ोन करते हैं तो मोबाइल बंद आता है।
इतना ही नहीं उनके निवास पर बैठने वाला नरेंद्र सिंह नामक पीए भी इस मोबाइल नम्बर के बारे में कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाता है कि यह मोबाइल किसके पास है कोन फ़ोन रिसीव कर रहा है और कौन जवाब दे रहा है।
मंत्री जी को इस बात का पता लगाना चाहिए कि कोन फ़ोन उठाकर लोगों को झूठे आश्वासन दे रहा है। वे बेचारे पास के लालच में दिन ओर रात उन्हें फ़ोन कर करके थक जाते हैं लेकिन उनका फ़ोन बंद आता है।
या मोबाइल हैक तो नहीं हो गया है यदि ऐसा है तो उन्हें तुरंत साइबर क्राइम विभाग में संपर्क करना चाहिए अन्यथा अभी तो IPL के पास की बात है वो कोई और झूठा आश्वासन देकर जनता से ठगी कर सकता है।