केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में जयपुर की चारदिवारी में रोड शो शुरू हो गया है। शाह का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू हुआ है। लगभग 1.8 किलोमीटर लंबा रोड शो एक घंटे तक चला । इस दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी मंजू शर्मा भी मौजूद हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के लिए पूरे शहर को भाजपा के झंडों और पोस्टर से सजा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने शाह की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की है। शाह के दौरे के लिए चारदीवारी में वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद किया गया है। शाह का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होकर जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होता हुआ छोटी चौपड़ पर पहुंचेगा। इस दौरान जगह-जगह रोड शो का स्वागत भी किया जा रहा है।