राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि 7 दिसंबर को भी राजस्थान बंद रखना है। मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका(अपराधियों) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है।”
वहीं दूसरी और सरकार और परिवार जनों के बीच कुछ मांगों को लेकर सहमति बन गई है। सुखदेव सिंह गोगामेडी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा सवाई मानसिंह अस्पताल में कराई जाने की बात सामने आई है। मजिस्ट्रेट द्वारा शव का पोस्टमार्टम रात को ही करने की बात सामने आ रही है।इसकी अनुमति प्रदान कर दी गई है।
