Sunday, October 13, 2024

गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर का दोस्त अरेस्ट:मिट्‌टी में लाश गाढ़कर था भागा, वेश बदल काट रहा था फरारी

Must read

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर रोहित राठौड़ के जिगरी दोस्त को भांकरोटा थाना पुलिस ने रविवार शाम अरेस्ट किया है। पिछले 4 साल से मर्डर मामले में फरार चल रहे बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम है। सुनसान जंगल में गढ्ढा खोदकर लाश गाढ़ने के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गया था। पुलिस ने मुख्य हत्यारे सहित तीन दोस्तों को पूर्व में अरेस्ट किया था। फिलहाल गिरफ्तार इनामी बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।

DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना (25) निवासी रास पाली को अरेस्ट किया गया है। पिछले 4 साल से आरोपी शिव सिंह मर्डर के मामले में फरार चल रहा था। हत्या में वांछित बदमाश को पिछले 4 साल से पुलिस ढूंढ रही थी। पुलिस पकड़ में नहीं आने पर बदमाश शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया। रविवार दोपहर DST वेस्ट के कॉन्स्टेबल कोमल सिंह को मुरलीपुरा इलाके में हत्यारे शिव सिंह के आने की सूचना मिली। एडि.डीसीपी नीरज पाठक के सुपर विजन में भांकरोटा SHO राजकुमार मीना और डीएसटी CI गणेश कुमार व कॉन्स्टेबल कोमल सिंह को इनामी बदमाश को पकड़ने का टास्क दिया गया। मुरलीपुरा इलाके में दबिश देकर पुलिस टीम ने इनामी बदमाश शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना को धर-दबोचा।

4 साल तक काटता रहा फरारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारा शूटर रोहित राठौड़ उसका जिगरी दोस्त है। चार साल पहले हत्या के बाद से वह अपने घर नहीं गया है। उससे पहले वह शूटर रोहित राठौड़ से कॉन्टैक्ट में था और उसके साथ ही रहता था। पिछले 4 साल से फरारी काटने के दौरान वॉट्सऐप कॉल कर परिजनों से बातचीत कर लेता था। जरुरत की चीजों और खाने-पीने के लिए रुपए भी मांग लेता था। पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलने के साथ वेशभूषा भी बदलता रहता था। ठिकाने बदलने के चलते जो काम मिलता, उसी को कुछ दिन कर वहां से निकल लेता था। ज्यादातर रिश्तेदार और परिचितों के घर में पनहा लेकर फरारी काटी। आरोपी शिव सिंह के फरारी के दौरान शूटर रोहित राठौड़ से कॉन्टैक्ट में होने की पुलिस जांच कर रही है।

दोस्तों के साथ मिलकर गाढ़ी थी लाश
जुलाई-2021 में मनसा नगर सिरसी मोड़ निवासी शशी कुमार अग्रवाल (43) की हत्या की गई थी। उसकी लाश को सुनसान जंगल में मिट्‌टी खोदकर चार दोस्तों ने गाढ़ दिया था। 27 जुलाई की रात शशी अग्रवाल का भतीजे राज अग्रवाल से झगड़ा हो गया था। झगड़े के पीछे कारण था कि चाचा शशी अग्रवाल ने भतीजे राज की मां के नाम का टेटू अपने हाथ पर बना लिया था। गुस्से में राज अग्रवाल ने सिर पर लोहे की रोड मारकर चाचा शशी अग्रवाल को लहूलुहान कर दिया। पॉलीथीन मुंह पर बांधकर वायर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। राज अग्रवाल ने अपने दोस्त प्रकाश अग्रवाल, शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना और नाबालिग साथी को लाश ठिकाने लगाने के लिए बुलाया।

चारों ने प्लानिंग कर वैशाली नगर आम्रपाली स्थित कृष्णा ड्राइव कार प्राइवेट लिमिटेड से स्वीफ्ट डिजायर किराए पर ली। कार में लाश डालकर ठिकाने लगाने के लिए घूमने क बाद गांव नईवाल के आगे आनंद विहार जेडीए कॉलोनी के पास सुनसान जंगल में पहुंच गए। जंगल में मिट्‌टी के टीले पर ले जाकर गढ्डा खोदकर लाश को गाढ़ दिया। ऐसा करते देखकर एक ग्रामीण ने गांव में बताया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से आरोपी राज अग्रवाल (20) निवासी मनसा नगर सिरसी मोड़ भांकरोटा, प्रकाश अग्रवाल (21) निवासी जसवंत नगर खातीपुरा वैशाली नगर और तीसरे नाबालिग साथी को पकड़ लिया। चौथा साथी शिव सिंह मौके से भागने में कामयाब हो गया था। ग्रामीणों ने पकड़े गए तीनों हत्यारों को भांकरोटा पुलिस के हवाले कर दिया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article