Home राज्य गोगामेड़ी हत्याकांड: समझौते को लेकर बनी सहमति, एसएचओ और बीट कांस्टेबल निलंबित, धरना स्थगित, गुरुवार को पैतृक गांव गोगामेडी में होगा अंतिम संस्कार

गोगामेड़ी हत्याकांड: समझौते को लेकर बनी सहमति, एसएचओ और बीट कांस्टेबल निलंबित, धरना स्थगित, गुरुवार को पैतृक गांव गोगामेडी में होगा अंतिम संस्कार

0

आखिरकार भारी दबाव के चलते बुधवार रात को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने श्याम नगर थाने के एसएचओ और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के द्वारा कराई जाएगी। इसी के साथ मेट्रो मास अस्पताल के सामने चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया है।

गोगामेड़ी की पत्नी शीला सिंह शेखावत ने पुलिस कमिश्नर और संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते को मानते हुए धरने को समाप्त कर दिया गया है।अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शव का पोस्टमार्टम एसएमएस अस्पताल में कराया जाएगा। गुरुवार को सुबह 7:00 बजे जयपुर के राजपूत सभा भवन में आम लोगों के लिए उनके शव को दर्शनार्थ रखा जाएगा । उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेडी में दोपहर 2:00 बजे ही किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here