Tuesday, December 24, 2024

चंबल विश्वविद्यालय के सपने के लिए डॉ. डी.पी. शर्मा ने कहा- सरकार करे पहल तो उच्च शिक्षा हेतु हरसंभव मदद

Must read

राजाखेडा़,
अंतरराष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ डी.पी. शर्मा एक दिवसीय प्रवास के लिए राजाखेड़ा स्थित अपने पुश्तैनी गांव समोना पहुंचे जहां उन्होने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर बच्चों की उच्च शिक्षा पर चिंता जताते हुए बातचीत की एवं जन समस्याओं की जानकारी भी ली । डॉ. शर्मा ने बताया कि भारत देश में युवाओं के लिए हर क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं।
वह बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं और लगातार सरकार से विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर अपील कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन भी विश्वविद्यालय के लिए देने की इच्छा जाहिर की है।
डॉ. शर्मा ने शिक्षा को जरूरी बताते हुए अपने संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया और ग्रामीणों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को आमजन की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने संभावना जताई की सरकार चंबल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए योजनायें बनाकर उन्हें अमली जामा पहनाने के मंशा रखे तो भविष्य में चंबल क्षेत्र राजस्थान ही नहीं विश्व मानचित्र पर भी अपनी योग्यता का जलवा बिखेरेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article