चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश में पांच जिलों पुलिस अधीक्षक के कार्मिक विभाग ने तबादले किए हैं ।
कार्मिक विभाग संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करइन अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के मुताबिक हनुमानगढ़ के एसपी पद पर राजीव पचार को, योगेश दाधीच को भिवाड़ी,आलोक श्रीवास्तव को कुचामन,शांतनु कुमार सिंह जयपुर ग्रामीण और प्रवीण नायक चूरू का एसपी बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने तीन एसपी का कार्य असंतोषजनकथा और उन्हें हटा दिया गया था ।