Monday, December 23, 2024

चोर गिरोह का पर्दाफाश : चोरी के 02 ट्रैक्टर व 09 ट्रॉली बरामद, 11 आरोपी गिरफ्तार

Must read

चित्तौड़गढ़।जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एमपी निवासी एक आरोपी सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी के 02 ट्रैक्टर व 09 ट्रॉली बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की 10 वारदातें कबूली है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 29 अगस्त को बिनोता निवासी सोहन लाल कुमावत ने घर के बाहर से ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात द्वारा चोरी करने सम्बन्धी मुकदमा थाना सदर निम्बाहेड़ा पर दर्ज कराया गया था। वाहन चोरियों की घटना के खुलासे के लिए एएसपी बुगलाल मीना व सीओ बेनी प्रसाद के निर्देशन व एसएचओ वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई।
अनुसंधान अधिकारी एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं तकनीकी आधार पर अनुसंधान कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि दिन के समय गांवो मे घूम रैकी कर सुनसान जगह पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात के समय मौका देखकर चोरी कर लेते। जिसे विक्रम तेली निवासी बाडी से अलग रंग का पेंट करवा कर हुलिया बदल इधर उधर खूर्द बूर्द कर देते। पूछताछ मे इन्होंने 10 अन्य वारदात करना कबूल किया हैं। अग्रिम अनुसंधान में और भी वारदात खुलने की संभावना है।
गिरफतार अभियुक्तः-
नवाबपुरा थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ निवासी प्रहलाद रायका (30), चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी विनोद जाट (25), जीतावास थाना भदेसर निवासी देवीलाल लोदा (24), चापाखेड़ी थाना भदेसर, सोहनलाल भील (24), मध्यप्रदेश के नया गांव थाना जावद निवासी अनिल जाट (24), बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी विक्रम साहु (22), बाडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी राहुल गुर्जर (20), बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा हाल चापाखेडी थाना भदेसर निवासी कमल जाट (33), चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी लोभचन्द भील (25), चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी कन्हैया लाल भील (19) व चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी शोभालाल भील (20)
घटना का खुलासा करने वाली टीमः- थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एएसआई बाबूलाल, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल नारायण जाट, विनोद कुमार, जगदीश व घनश्याम।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article