राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी तथा दौसा के कॉलेज में प्रदर्शन किया। रैली के रूप में यूनिवर्सिटी गेट तक पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। पुलिस छात्रों को कैंपस में जाने से रोका। इससे छात्र उग्र हो गए।
हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और छात्रों को खदेड़ा। कुछ छात्रनेताओं को हिरासत में भी लिया गया। छात्र अपने हाथों में छात्रसंघ चुनाव बहाल करो के बैनर व तख्तियां लेकर पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी से खदेड़े जाने के बाद छात्रों ने विधानसभा जाने का ऐलान किया। छात्रनेता शुभम रेवर ने छात्रों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी। एनएसयूआई की ओर से भी छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए आंदोलन जारी है।
बता दें कि राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसके बाद से ही छात्रों में गुस्सा है और वे छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
उधर, दौसा में राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। कालेज परिसर में स्थित पानी की टंकी पर एनएसयूआई के 9 कार्यकर्ता चढ़ गए। छात्रों ने पीजी कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर प्रदर्शन किया।