Thursday, December 26, 2024

जनता का सर्वे..’इडिया’ को 295+ सीटें–खरगे

Must read

खऱगे ने दावा किया इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा है। ये टीवी चैनलों का नहीं, जनता का सर्वे है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। 

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। बैठक खत्म होने पर गठबंधन के नेताओं ने पत्रकारों से बात की। खऱगे ने दावा किया इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा है। ये टीवी चैनलों का नहीं, जनता का सर्वे है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। 

खरगे ने बताया कि इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने बैठक में मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लिया। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। उन्होंने कहा, मैं उनमें से हर को उनकी मौजूदगी के लिए धन्यवाद देता हूं। हमने 2024 का चुनाव पूरी पूरी ताकत से लड़ा है और हमें सकारात्मक नतीजे का भरोसा है। भारत की जनता ने हमारा समर्थन किया है। खरगे ने कहा कि बैठक में हमने चुनाव के दौरान गठबंधन की कमजोरियों पर बात की और इस दौरान हमने क्या सबक सीखा, इस पर भी चर्चा की। वहीं राजद के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘जीत रहा है इंडिया, जीत रही है जनता, जनता का Exit Poll- 295+।

इंडिया गठबंधन की बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत बड़े नेता शामिल हुए। आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे। सीपीएम से महासचिव सीताराम येचुरी भी बैठक में पहुंचे, जबकि नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इनके अलावा डीएमके से टीआर बालू, जेएमएम से कल्पना सोरेन, एनसीपी शरद गुट से शरद पवार, सीपीआई महासचिव डी. राजा आदि भी बैठक में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव भी बैठक में आए और कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article