Saturday, October 12, 2024

जनता भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ: बेनीवाल

Must read

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा निकाली जा रही सत्ता संकल्प यात्रा मंगलवार को नागौर जिले के जायल विधानसभा क्षेत्र से प्रारंभ हुई, जायल में रोड़ शो के बाद बेनीवाल ने सभा को संबोधित किया उसके बाद यात्रा का निम्बी  में स्वागत हुआ वहीं लाडनूं, डीडवाना तथा नावां मुख्यालय पर सांसद ने सभाओं को संबोधित किया और कुचामन मुख्यालय पर रोड़ शो हुआ

हनुमान बेनीवाल ने जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त है,वही भाजपा भी विपक्ष की भूमिका नही निभा पाई, उन्होंने कुछ नेताओ का नाम लिए बिना कहा की कुछ लोग सत्ता में रहकर क्षेत्र का विकास करते है लेकिन हमारे कई नेताओ ने सत्ता में रहते हुए क्षेत्र को विकास को कोसो दूर रखा, बेनीवाल ने कहा की यहां ऐसे नेता भी रहे जो कहते थे ट्रेन आयेगी तो चोर आ जायेंगे, लाइट आयेगी तो करंट आ जायेगा ऐसे में उनकी सोच ने क्षेत्र को गर्त में डाला

प्रदेश में होगा बदलाव, जनता नकारेगी कांग्रेस और भाजपा को

बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में वो बदलाव होगा जिसकी कल्पना राजस्थान की जनता वर्षो से कर रही रही है,सांसद ने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनो  को जनता करारा जवाब देगी, बेनीवाल ने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया, उन्होंने कई मुद्दो का जिक्र करते हुए कहा की राजस्थान में जब भी कोई तकलीफ में आया सबसे पहले आर एल पी पीड़ित की आवाज बनी ।

राजस्थान में बढ़ते अपराध चिंता का विषय: 

बेनीवाल ने कहा महिलाएं और छोटे बच्चे बच्चियां सुरक्षित नहीं है,लगातार अपराध बढ़ रहे है लेकिन सरकार ने अपराध रोकने में गंभीरता नही दिखाई, उन्होंने कहा आज महिला अपराध में राजस्थान अव्वल बन गया जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है, विधायक इंदिरा देवीबावरी, दलित नेता अनिल बारूपाल सहित, गोविंद मंडा, मदन बलारा सहित कई नेता बेनीवाल के साथ रहे ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article