Home राज्य जब उड़ती फ्लाइट में रोने लगे यात्री ! खराब मौसम के चलते करीब 30 मिनट से ज्यादा समय तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान

जब उड़ती फ्लाइट में रोने लगे यात्री ! खराब मौसम के चलते करीब 30 मिनट से ज्यादा समय तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान

0

जब उड़ती फ्लाइट में यात्री रोने लग गए. ये मामल है इंडिगो की जोधपुर से जयपुर फ्लाइट 6E-7406 का. जहां खराब मौसम के चलते फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही थी. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिग में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में करीब 30 मिनट से ज्यादा समय तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा. 

इस दौरान विमान में टर्बुलेंस होने पर यात्री घबरा गए. और एयर टर्बुलेंस होने पर कुछ यात्री रोने लगे. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने दावा किया कि विमान में ऐसा टर्बुलेंस पहले कभी नहीं देखा. विमान के आसमान में हिचकोले खाने से यात्री घबरा गए थे. 

और ऐसे में यात्री रोने लग गए. लेकिन जब जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई. तो तब जाकर आई यात्रियों की जान में जान आई. और फिर इस घटना का पता चला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here