Home करियर जब वसुंधरा राजे को CM बनने के लिए बोला तब क्या हुआ ?

जब वसुंधरा राजे को CM बनने के लिए बोला तब क्या हुआ ?

0
Vasundhara Raje - Wikipedia

बीजेपी नेता ने कहा- ‘आप दोबारा सीएम बन जाओ’, तो वसुंधरा राजे ने क्या कहा, जानिए

जब वसुंधरा राजे को CM बनने के लिए बोला तब क्या हुआ
बीजेपी नेता ने कहा- ‘आप दोबारा सीएम बन जाओ’, तो वसुंधरा राजे ने क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए बोला गया
स पर राजे ने अपने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा कि मेरे हाथ में है क्या?
ये बात पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने नहीं कही बल्कि एक समारोह में कही गई
अब इस मामले में भी सियासत तेज होने की संभावना जताई जा रही है
वसुंधरा राजे ने सीएम बनने से साफ-साफ इनकार नहीं किया
ये बयान बढ़ा सकती हैं प्रदेश की राजनीती में सरगर्मी

राजनीती में कब क्या हो जाये किसी को पता नहीं ओर अभी मौजूदा दौर की राजनीती में तो कोई भी किसी तरह की पक्की बात बोलने की हामी ही नहीं भर सकता। केंद्रीय नेतृत्व के मन में क्या हैं। उन्होंने किसको चुना हैं क्या सोच कर चुना हैं ये तो वे ही जान सकते हैं। लेकिन हाल ही में एक बार मुख्यमंत्री बनने का जिन फिर से बाहर आया है। पूर्व मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए बोला गया हालाँकि ये बात पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने नहीं कही बल्कि एक समारोह में कही गई । दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली उपखंड के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान रास्ते में वसुंधरा राजे का जगह-जगह पर स्वागत हुआ। जिसमें वसुंधरा राजे से बीजेपी नेता दोबारा सीएम बनने की अपील कर रहे हैं। स्वागत के दौरान सादड़ी में एक बीजेपी मंडल कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, ‘मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ’. इस पर राजे ने अपने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा कि मेरे हाथ में है क्या?


अब इस मामले में भी सियासत तेज होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि वसुंधरा राजे ने बीजेपी नेता के इस बात पर उसे जवाब भी दिया , लेकिन अब राजनीति में इसके मायने भी निकाले जा रहे हैं. क्यों कि वसुंधरा राजे ने सीएम बनने से साफ-साफ इनकार नहीं किया.
बीजेपी नेता के साथ वसुंधरा राजे की यह बातचीत सियासत बढ़ने की ओर इशारा कर रही है. क्योंकि वसुंधरा राजे ने सीएम न बनने से इनकार नहीं किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here