Home करियर जयपुर एयरपोर्ट पर डिब्बे में मिले खतरनाक सांप, बिच्छू और मकड़िया

जयपुर एयरपोर्ट पर डिब्बे में मिले खतरनाक सांप, बिच्छू और मकड़िया

0

आपने आज तक एयरपोर्ट पर स्मगलिंग से जुडी चीजों को पकड़ते हुए सुना होगा। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग अवैध तरीके से लाये गए सोना या अन्य ऐसी चीज जिसे बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए लेट हैं या फिर एक देश से दूसरे देश में लाया जाता हैं। कस्टम विभाग उस पर कार्यवाही करके उसे पकड़ता लेकिन हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने साँप बिच्छू लाते हुए दो आदमियों को पकड़ा हैं , और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहे हैं। हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर एक घटना ने सबको चौका दिया हैं। कस्टम विभाग ने बैंकांक से आयी एयर एशिया की फ्लाइट में में जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियों से भरे सात प्लास्टिक डिब्बे बरामद किए हैं।
दरअसल एयरपोर्ट में कस्टम अधिकारियों को जब दो यात्रियों पर शक हुआ, तो उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि पैकेट में क्या था। इस मामले में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और अब उनकी टीम इन जीवों की जांच करेगी। कस्टम विभाग को शक है कि इन जहरीले जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी।
जानकारों के मुताबिक, सांप और अन्य जहरीले जीवों के जहर का इस्तेमाल कुछ देशों में नशे के रूप में किया जाता है। सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन नाम का एक केमिकल होता है, जो मस्तिष्क को प्रभावित कर नशे जैसा एहसास कराता है। इस तरह के नशे को ओफिडिज्म कहा जाता है, जो बेहद खतरनाक होता है।
भारत में इस तरह का नशा आम नहीं है, लेकिन विदेशों में इसका चलन है। यह नशा बेहद घातक हो सकता है और इसके प्रभाव कई दिनों तक बने रह सकते हैं। लंबे समय तक इसका सेवन करने से इसकी लत लग सकती है, जिससे व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से इस पर निर्भर हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here