Sunday, October 13, 2024

जयपुर कलेक्ट्रेट में स्थित सब रजिस्ट्रार संख्या 5 के कार्यालय लगी आग, सभी समान जलकर हुआ राख

Must read

जयपुर कलेक्ट्रेट में स्थित सब रजिस्ट्रार संख्या 5 के कार्यालय में तड़के 5:00 बजे आग लग गई। इस भीषण आग से कलर में रखें सभी दस्तावेज, कम्प्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना मिलने के बाद पहुंची टीम ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। सुबह करीब 7:30 बजे आग पर काबू पाया गया।

सब रजिस्ट्रार सत्यवीर सिंह ने बताया कि अधिकतर रिकॉर्ड ऑनलाइन रहता है। पुराना रिकॉर्ड कार्यालय में रखा था, जिसकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय के पास ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय-2 को पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर मॉडल कार्यालय तैयार करवाने के लिए सिविल वर्क चल रहा है। आग किस कारण से लगी इसका कुछ पता नहीं चला है, लेकिन प्राथमिक कारण बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।

सब रजिस्ट्रार सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई हैं, लेकिन अब इस कार्यालय का काम दूसरे सर्किल में शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि सभी काम ऑनलाइन होता है, इसलिए कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्री करवा सकता है।

आग के समय इस कार्यालय के आसपास एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं था। आग की सूचना कार्यालय के पीछे बने एक होटल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने दी। आग बुझाने का काम शुरू हुआ, तब तक कार्यालय में रखा 90 फीसदी सामान आग जल चुका था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article