मानसरोवर थाना इलाके में गुरुवार को युवती की गले से चेन तोड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटनामानसरोवर थाने इलाके की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में युवती सुबह मानसरोवर स्थित इलाके मेंघूमती दिखाई दे रही है और तीन युवकआते हैं और युवती के गले से एक युवक चेन तोड़कर जाने का प्रयास करता है। युवती हिम्मत के साथ मुकाबला करती है लेकिन लड़का गलोल मारते हुए दिख रहा है।
पुलिस को इस मामले में सच्चाई का पता लगाना चाहिए और ऐसे युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।