रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को सबसे पहले जयपुर जंक्शन के गेट नंबर 2 पर चल रहे रि-डेवलपमेंट के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंच कर जंक्शन के मॉडल को देखा। इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर जंक्शन के गेट नंबर 2 पर बन रही पार्किंग समेत सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवने कहा कि जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया है। इस तरीके से अब राजस्थान में कुल 84 स्टेशन ऐसे हो गए हैं। जिन्हें अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ने कहा कि जयपुर से लगातार वंदे भारत ट्रेन को गांधीनगर स्टेशन पर रोकने की मांग उठ रही थी। अब से गांधीनगर स्टेशन पर भी नियमित रूप से वंदे भारत का स्टॉपेज होगा। बता दें की अभी हाल ही में रामचरण बोहरा मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इसकी मांग उठाई थी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ने कहा कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है। इससे राजस्थान में भी डेवलपमेंट के कार्य को रफ्तार मिलेगी। राजस्थान में रेलवे विकास के कई कार्य किए जाएंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज हम जयपुर के ऐतिहासिक स्टेशन पर खड़े हैं। इस स्टेशन का जिस तरह से पुनर्निर्माण हो रहा है। पूरा री डेवलपमेंट हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में रेलवे और रेलवे स्टेशनों का पूरी तरह से कायाकल्प किया जा रहा है। पूरी तरह से एक वर्ल्ड क्लास बनाने का अभियान चल रहा है। जयपुर जंक्शन पर एक बहुत बड़ी अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग की फैसिलिटी है। इस जगह पर कितना विशाल एरिया निकला। इससे यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। फिर एक शानदार हेरिटेज लुक के साथ बिल्डिंग बन रही है। यह हेरिटेज लुक जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ने कहा कि इसी तरह से मेन एंट्री पर भी काम चालू हो गया है। यहां बहुत बड़ा रूफ प्लाजा बनेगा। जितनी पटरी और प्लेटफॉर्म्स हैं। इसके ऊपर एक बड़ी छत बनेगी। उस रूफ प्लाजा पर आराम से यात्री बैठ सकते हैं। बच्चों के खेलने की जगह होगी। जयपुर और राजस्थान की खास चीज यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसी स्टॉल्स होगी, जिससे आने जाने वाले यात्री जयपुर की एक सौगात यादगार के रूप में लेकर जाएं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ने कहा कि आप सब जानते हैं की 2014 से पहले राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश को यूपीए की सरकार ने ध्यान नहीं दिया। केंद्र की सरकार ने इसे पूरी तरह से इग्नोर किया। रेलवे के डेवलपमेंट के लिए केंद्र से मात्र 682 करोड़ रुपए का अनुदान मिलता था। आज साथियों मोदी जी और अब तो राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। मोदी जी ने राजस्थान को 9532 करोड़ रुपए का बजट दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि मंत्री 717 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे जयपुर स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे थे। इस दौरान रेलवे के अधिकारी और सांसद रामचरण बोहरा भी उनके साथ मौजूद रहे।