Wednesday, December 25, 2024

जयपुर ज़िले की 19 विधानसभाओं के लिए आये 400 से ज़्यादा आवेदन, पिता पुत्र का एक ही सीट से दावेदारी, पिता पुत्र पर या पुत्र पिता पर कौन पड़ेगा भारी,किसकी निकलेगी इस बार लॉटरी

Must read

जयपुर जिले की 19 विधानसभाओं के लिए रविवार को 400 से ज्यादा दावेदारों ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह व मंत्री शाले मोहम्मद ने बड़ी चौपड़ पर शहर कांग्रेस कार्यालय में वन टू वन संवाद किया। इस दौरान हवामहल क्षेत्र से मंत्री महेश जोशी और उनके बेटे रोहित दोनों ने दावेदारी पेश की। साथ ही पार्षद उमरदराज ने विधायक रफीक खान को बाहरी बताते हुए टिकट देने का विरोध किया।

दरअसल, कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनावों में टिकट के दावेदारों के नाम ब्लॉक स्तर से लिए है। अब इसकी स्क्रूटनी को लेकर प्रदेशभर में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य इन दावेदारों से वन टू वन संवाद कर रहे है। इस दौरान जयपुर शहर की 8 विधानसभा सीटों के दावेदारों से संवाद के बाद भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा- टिकट जनता के पीछे रहने वाले को मिलेगा। नेताओं के पीछे रहने वालों को टिकट नहीं मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि ऐसे दावेदारों की परख आप कैसे करोगे तो उन्होंने कहा कि जौहरी को हीरे की परख होती हैं।

हवामहल से पिता-पुत्र ने जताई दावेदारी
जयपुर शहर की हवामहल सीट से आज पिता व पुत्र दोनों ने अपनी-अपनी दावेदारी जताई। मंत्री महेश जोशी पीईसी सदस्यों को इंटरव्यू देने पहुंचे। वहीं, जब महेश जोशी इंटरव्यू देकर निकल रहे थे तो उनके बेटे रोहित जोशी भी इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। जब इस बारे में मंत्री महेश जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा- रोहित ने मुझे इस बात को लेकर सलाह नहीं ली है। लेकिन अगर किसी पिता को उसके पुत्र के नाम से जाना जाए तो उसके पिता के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

रफीक का विरोध, ज्योति ने तीन जगह से मांगा टिकट
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार पार्षद उमरदराज भी पीईसी के सामने आए। उन्होंने अपने लिए टिकट मांगने के साथ ही कहा- आदर्श नगर से विधायक रफीक खान बाहरी है। पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे दें। अगर विधायक रफीक खान को टिकट दिया तो उन्हें मंजूर नहीं है। अगर रफीक खान को टिकट मिला। वह उसके खिलाफ चुनाव जरूर लड़ेंगे।

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने तीन सीटों से जताई दावेदारी

वहीं, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने हवामहल, आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा सीटों से टिकट मांगा। तो वहीं गिर्राज खंडेलवाल ने सिविल लाइंस और किशनपोल विधानसभा से टिकट मांगा।

भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहते हुए साफ़ किया – इस बार पार्टी के टिकट देने के अलग पैरामीटर्स

भंवर जितेन्द्र सिंह ने पार्टी के लोगो ये कहते हुए साफ़ कर दिया हैं कि इस बार पार्टी के टिकट देने के अलग-अलग पैरामीटर हैं। इसमें सर्वे भी शामिल हैं तो ऑब्ज़र्वर्स की रिपोर्ट भी मायने रखेंगी। एआईसीसी के ऑब्जर्वर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। यह देखा जाएगा की किसने कितना काम किया हैं। संगठन में कौन सक्रिय रहा हैं। फील्ड में किसने कितने काम किया है। जनता में किसकी कितनी पकड़ हैं। किसी का बेटा होना, किसी बड़े पद पर होना। टिकट मिलने की गारंटी नहीं है। टिकट जीताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा।

वन टू वन संवाद को लेकर उन्होंने कहा- यहां नया नजारा ही देखने को मिल रहा है। इस बार बड़ी संख्या में दावेदार आ रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है। लोगों को लग रहा है कि वो जीत सकते हैं। सरकार ने अच्छा काम किया हैं। सगंठन मजबूत हुआ है। आज का जो प्रोसेस है। उसके बाद यह नाम प्रदेश इलेक्शन कमेटी के पास जाएंगे। शॉर्ट लिस्ट नामों को स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article