Thursday, December 26, 2024

जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में 75.91 प्रतिशत मतदान,कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में होगी 3 दिसंबर को मतगणना,थ्री-लेयर सुरक्षा

Must read

विधानसभा के चुनाव मतदान के बाद अब जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में और 9 विधानसभा सीटों की मतगणना राजस्थान कॉलेज में होगी। सबसे पहले किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का परिणाम और झोटवाड़ा विधानसभा का परिणाम आएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रविवार को मतदान के अंतिम आंकड़े भी जारी कर दिए। जयपुर में 75.91  प्रतिशत  मतदान हुआ है। जयपुर में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। शाहपुरा में सर्वाधिक 84.81 प्रतिशत और मालवीय नगर में सबसे कम 70.37 फीसदी मतदान हुआ। जयपुर जिले में 38 लाख से अधिक मतदाताओं ने ईवीएम के जरिए मतदान किया।

कॉमर्स कॉलेज मेंचौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी एवं शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया है। यहां इन सीटों की मतगणना की जाएगी।
राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया गया हैऔर यहां इन सीटों की मतगणना होगी।
किशनपोल में सबसे कम और झोटवाड़ा में सबसे अधिक बूथ है। इसलिए किशनपोल का परिणाम सबसे पहले और झोटवाड़ा का देरी से परिणाम आएगा । कोटपूतली में 224, विराटनगर में 226, शाहपुरा में 213, चौमूं में 228, फुलेरा में 253, दूदू में 270, झोटवाड़ा में 360, आमेर में 274, जमवारामगढ़ में 239, हवामहल में 222, विद्याधर नगर में 283, सिविल लाइन्स में 209, किशनपोल में 169, आदर्श नगर में 228, मालवीय नगर में 186, सांगानेर में 304, बगरू में 315, बस्सी में 252 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 236 बूथ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 38 लाख 34 हजार407 मतदाताओं ने ईवीएम के जरिए, 7हजार50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए, लगभग 26हजार,293 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया है। इस प्रकार जयपुर जिले लगभग 38 लाख लाख67 हजार,750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें 20 लाख 23 हजार 140 पुरुष, 18 लाख 11 हजार 225 महिला एवं 42 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे। इस प्रकार 76.08 फीसदी पुरुष मतदाताओं, 74.35 महिला मतदाताओं और 56.58  प्रतिशत  ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

जिले की 19 सीटों में मतदान का प्रतिशत निम्न प्रकार से रहा है। शाहपुरा 84.81प्रतिशत, चौमूं 84.41प्रतिशत ,दूदू 79.30 प्रतिशत,कोटपूतली 77.38 प्रतिशत,विराटनगर 76.49 प्रतिशत,फुलेरा 78.36 प्रतिशत, आमेर 78.20 प्रतिशत ,जमवारामगढ़ 77.18 प्रतिशत, हवामहल 76.74 प्रतिशत, विद्याधर नगर 73.16 प्रतिशत, किशनपोल 77.36 प्रतिशत, आदर्शनगर 73.84 प्रतिशत, बस्सी 78.98 प्रतिशत,चाकसू 76.29 प्रतिशत, बगरू 72.73 प्रतिशत, झोटवाड़ा 72.21 प्रतिशत, सांगानेर 70.86 प्रतिशत ,सिविल लाइंस 70.66 प्रतिशत, मालवीय नगर 70.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ईवीएम मशीनों की थ्री-लेयर सुरक्षा : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार रात को जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर खड़े हुए प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत ईवीएम मशीनों की थ्री-लेयर सुरक्षा घेरे के बीच में बंद हैं, जो 3 दिसंबर को खुलेगी।

दोनों कॉलेज की सुरक्षा आईटीबीपी की दो कंपनी, 100 पुलिसकर्मी, 1 एडिशनल डीसीपी, दो एसीपी और इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफऔर एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था चैक कर रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर राष्ट्रदीप ने बताया कि कॉलेजों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रथम लेयर की सुरक्षा के लिए दो कंपनी आईटीबीपी की लगाई गई है। इसके अलावा दो लेयर में जयपुर पुलिस के 100 से ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात किए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article