जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत की अघ्यक्षता में गुरुवार 1 7अगस्त को जयपुर डिस्काॅम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बॅैठक में राजस्व वसूली, बकाया राशि की वसूली, राजकीय विभागों पर बकाया राशि की वसूली, नए कनेक्शन जारी करने में लगने वाले औसत समय, डिफेक्टिव मीटर्स को बदलने की स्थिति, लम्बित पीएचईडी व कृषि कनेक्शन, लम्बित वीसीआर के निस्तारण की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों में जुलाई माह तक हुई प्रगति की सर्किलवार विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और प्रतिमाह शत प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिए।
प्रबन्ध निदेशक श्री कुमावत ने चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक राजस्व वसूली की सर्किलवार समीक्षा करते हुए कहा कि दो-तीन सर्किलों को छोड़कर सभी सर्किलों ने राजस्व वसूली में अच्छा कार्य किया है। सौ फीसदी से कम राजस्व वसूली वाले भरतपुर, धौलपुर व करौली सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि कारणों का विश्लेषण कर आगामी माह में शत – प्रतिशत राजस्व वसूली किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं का पंजीकरण करवाएं, जिससे सभी उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि डीसी/पीडीसी कनेक्शन, राजकीय विभागों पर बकाया राशि, 50
हजार से अधिक बकाया राशि व नियमित उपभोक्ताओं पर बकाया राशि की वसूली में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य संतोषजनक नही है।