पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में अवैध नशा उत्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाया चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु दिगंत आनन्द, पुस्ति उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं श्री रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुका, संगठित अपराध, आयुकालय जयपुर के निकट सुपरविजन व नेतृत्व में CST आयुक्तालय जयपुर की टीम के भवानी सिंह एवं राजेश कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा भावक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध आसूयना संकलन कर सूमनाओं पर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर एवं प्रतापनगर जयपुर आयुक्तालय की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तरकर
1. साजीय कुरैशी पुत्र मोहम्मद मेहराज कुरैशी
2. लोकेश प्रजापत पुत्र पप्पू प्रजापत को किया गिरफतार कर आरोपितयण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 17 ग्राम 111 मिलीग्राम, बिक्री की राशि 16,100 रूपये को बरामद करने में सफल अर्जित की गयी।
प्रथम कार्यवाही जैन द्वारा पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर (पूर्व) की टीम कार्यवाही करते हुए अवैध गायक पदार्थ रनैक हरकर भाजीद कुरैशी पुत्र मोहम्मद मैहराज कुरैशी को गिरफ्तार कर आरोपित के करों से अवैध मादक पदार्थ स्नैक 12 ग्राम 91 मिलीग्राम, विक्री की राशि 50 सपने को बरामद करने में सफलता अर्जित की गई। उक्त कार्यवाही के संबध में पुलिन चागा ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर (पूर्व) में प्रकरण संख्या 121/2024 चारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएपाटी में, मुश्ताक खान की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपित साजीद कुरैशी से उक्त मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ में बताया कि मैं रफी समय से स्मैक का गधा करता हूँ। इरान निवासी आजाद नगर सम्मी बस्ती जयपुर भी स्मैक धन्धा कराता है। मैं काफी से समय से हसन से ही स्मैक की डिलेवरी लेता हूँ। अवैध मादक पदार्थ स्मैक की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर आजाद नगर बस्ती जवाहर नगर रोड पर घूम फिरकर ग्राहकों को बेचान करना बताया।
द्वित्तीय कार्यवाही टीम द्वारा पुलिस थाना प्रतापनगर जमपुर (पूर्व) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर लोकेश प्रजापत पुत्र पपू प्रजापत को गिरफ्तार आरोपित के करते से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 05 जाम 20 मिलीघ्राम को बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर (सूर्य) में प्रकरण संख्या 433/2004 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से स.स.नि. सम्मेद सिंह, बैंक, नेमीचन्द एवं रविशंकर की अहम भूमिका थीं।