Home राज्य जयपुर में योगाकोन 2024- योग आसन प्रतियोगिता 15 जून को और तृतीय राष्ट्रीय योग संगोष्ठी 16 जून को 

जयपुर में योगाकोन 2024- योग आसन प्रतियोगिता 15 जून को और तृतीय राष्ट्रीय योग संगोष्ठी 16 जून को 

0

पिछले वर्ष की अपारसफलता के उपरान्त योगाकोन 202 योग आसन प्रतियोगिता को 15 जून को को सुबह 8.00 बजे से महारानी महल, रजत पथ, मानसरोवर, जयपुर में किया जाएगा। 

16 जून 2024 को तृतीय राष्ट्रीय योग संगोष्ठी मध्यान्ह 3.00 बजे से 7.00 बजे के बीच सुबोध लॉ कॉलेज, कैंपस, शिप्रा पथ,मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया जाएगा। दोनों  कार्यक्रमों  का सह आयोजन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, रास्ट्रीय मुक्त विधालायी शिक्षा संस्थान, गांधी योगा एण्ड नेचुरोपैथी इंस्टिट्यूट  (लाइफ मेडिकेयर हेल्पलाइन सोसाइटी) द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रायोजन  जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्विधालय, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय मुक्त विधालायी शिक्षा संस्थान, गांधी योगा एण्ड नेचुरोपैथी (लाइफ मेडिकेयर हेल्पलाइन सोसाइटी) गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा एवं जगद्गुरु  कार्यक्रमों  में भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री, प्रेम चन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री राजस्थान भी सिरकत करेंगे। चिकित्सा एवं अल्टरनेटिव थेरेपी विशेषज्ञ ओमप्रका ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय योग संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के क्षेत्र में नई उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा. सेमिनार में भाग लेने वाले सभी योग साधक-साधिकाओं एवं प्राकृतिक चिकित्सको को राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट प्रादान किया जाएगा। 

जिन लोगो ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया हो तो ऐसे सभी सम्मानीय व्यक्ति अपनी समस्त जानकारी उपलब्ध करवाए शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध करवाएं।    

संगोष्ठी में भाग लेने के लिए प्रतिभागी गूगल फॉर्म को भरकर 500/- रूपये जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रतियोगिता  कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी गूगल फॉर्म को भरकर 400/- रूपये जमा करा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो प्रतिभागी दोनों कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते है, उन्हें कुल 800/- रूपये  ही कराने होंगे। जिसकी अंतिम तारीख 10 जून 2024 तक ही रहेगी। प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार में  क्रमश: रूपये 5100/-, रूपये 2100/- तथा 1100/- रूपये प्रदान किए जाएगे। 

आयु समूह श्रेणी में 15 वर्ष तक, 16 वर्ष से 25 वर्ष तथा 26 वर्ष से 40 वर्ष के लिए अलग अलग प्रतियोगिता की जायेगी। सभी प्रतिभागियों आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रदान किये जायेंगे। योग आसन प्रतियोगिता की तीनो अलग अलग केटेगरी में प्रतिभागी कुल 10 में से 8 आसन अपनी इच्छानुसार चुनकर प्रतियोगिता में भाग ले पाएगे।

पाठ्यक्रम में दिए गए मुख्य रूप से गरुड़ासन, पूर्ण चक्रासन, पादंगुष्ठ धनुरासन, वृक्षासन, गर्भासन, अकर्ण धनुरासन, एकपादस्कंधासन, उष्ट्रासन, कुक्कुटासन, त्रिकोणासन, हलासन, पश्चिमोत्तानासन, योग निद्रासन, पूर्ण उष्ट्रासन, कुक्कुटासन, गरुड़ासन, सर्वांगासन, सासंगासन, वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, नटराजासन, कर्ण पीड़ासन, परिव्रत पार्श्व कोणासन, हनुमानासन, ओंकारासन, पूर्ण धनुरासन, पूर्ण चकासन, पूर्ण मत्स्येन्द्रासन, पदमबक्सासन, सेतु बंध चक्रासन, टिटिभासन, गोवर्धन आसन  आदि में से प्रतिभागी को आसन सम्बंधित केटेगरी में से अपनी इच्छानुसार योग आसन चुनना होगा।  

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी रहेगी. सभी योग के विधार्थियों, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सको एवं इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले सभी लोगो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक लोग उपरोक्त कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वास्थ्य समृद्धि और  कैरियर विकास में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ अवश्य उठायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here