Monday, December 23, 2024

जयपुर लाया गया सोना तस्करी का सरगना

Must read

मुनियाद अली खान, जो अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क का प्रमुख ऑपरेटर है, को जयपुर हवाई अड्डे पर एनआईए की टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समन्वय से इंटरपोल के माध्यम से वांछित अपराधी मुनियाद अली खान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया है। मुनियाद अली खान, जो अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क का प्रमुख ऑपरेटर है, को जयपुर हवाई अड्डे पर एनआईएकी टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया। 

एनआईए ने जयपुर हवाई अड्डे पर 3 जुलाई 2020 को बरामद सोने की छड़ों के मामले में मुनियाद अली खान के खिलाफ 22 सितंबर 2020 को जांच शुरू की थी। जांच में यह पाया गया कि खान ने अपने सहयोगियों के साथ रियाद से जयपुर सोने की तस्करी की साजिश रची थी। 22 मार्च 2021 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी।
CBI ने 13 सितंबर 2021 को मुनियाद अली खान के खिलाफ इंटरपोल से रेड नोटिस जारी कराया था, जिसके तहत उसे यूएई में पकड़ा गया। इसके बाद आज उसे भारत लाकर एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया।  




More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article