Saturday, October 19, 2024

जर्मन कंपनी ब्यूमर का मेट सिटी में 2 अरब का निवेश, 750 को मिलेगा रोजगार

Must read

गुरुग्राम: हरियाणा के झज्जर में स्थित मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (मेट) में जर्मनी की ‘ब्यूमर इंडिया’ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। ब्यूमर ग्रुप मैटेरियल हैंडलिंग सॉल्यूशन का वैश्विक निर्माता है। उसकी योजना इस अत्याधुनिक नई सुविधा में 2 अरब रुपये से अधिक का निवेश करने की है। प्लांट चालू होने पर यहां 750 लोगों से अधिक को रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह कंपनी मेट सिटी में निवेश करने वाली पहली जर्मन कंपनी है।

मेट सिटी के सीईओ एस.वी. गोयल ने कहा, “हम मेट सिटी परिवार में ब्यूमर इंडिया का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह न केवल सर्वोत्तम-इन-क्लास बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा, बल्कि मेट सिटी को सबसे बड़े एकीकृत स्मार्ट शहरों के तौर पर भी स्थापित करेगा।”

ब्यूमर ग्रुप के सीईओ रुडोल्फ हाउसलाडेन ने कहा, “यह विस्तार ब्यूमर ग्रुप के रणनीतिक फोकस और भारत में दीर्घकालिक सफलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” प्लांट सितंबर 2025 तक चालू होगा और इसके माध्यम से छोटे व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा। मेट सिटी में 10 देशों की 570 से अधिक कंपनियां काम कर रही हैं, जो इसे एक प्रमुख इंटीग्रेटेड स्मार्ट सिटी बनाती हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article