जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए के घोटाले में ईडी के नोटिस का पूर्व जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी ने जवाब दिया है। उन्होंने ईडी से 15 दिन का समय मांगा है।
पूर्व जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी ने कहा कि ईडी ने शॉर्ट नोटिस के अंदर बुलाया है। उनको जो दस्तावेज लाने के लिए कहा गया है, उसमें समय लगेगा, इसलिए ईडी से 15 दिन का समय मांगा है। अगर ईडी समय देगी तो सभी दस्तावेज लेकर पहुंच जाऊंगा।
ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को 2 दिन पहले नोटिस जारी कर सोमवार पूछताछ के लिए जयपुर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा। महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया से पिछले तीन दिनों से ईडी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है। इसके बाद ईडी ने यह नोटिस जारी कर महेश जोशी को बुलाया।