
जिला कलक्टर किशोर कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने गुरुवार को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इंजीनियरिंग पॉइंट, एनडी गंगा, सेठ गोपाल दास, गीता देवी डिग्री कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, भारती पीजी कॉलेज केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने केंद्रों का निरीक्षण कर बायोमेट्रिक एवं फेस रिकॉग्निशन प्रणाली का स्वयं जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने हेतु बायोमेट्रिक तथा फेस रेकग्निशन तकनीक का उपयोग उच्च स्तर से आए निर्देशों के अनुसार करने के निर्देश दिए तथा पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
प्रथम पारी में 90.67% तथा द्वितीय पारी में 93.18% रही उपस्थिति
जिला परीक्षा समन्वयक शिवपाल जाट ने बताया कि रीट परीक्षा कि प्रथम पारी में 3934 विद्यार्थियों में से 3567 विद्यार्थियों ने तथा द्वितीय पारी में 4160 में से 3827 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा। इस तरह प्रथम पारी का उपस्थित प्रतिशत 90.67% तथा द्वितीय पारी में उपस्थित प्रतिशत 93.18% रही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता के मद्देनजर जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा आयोजन पर नजर रखी गई। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को,पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
28 फरवरी को 4226 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा आयोजन के द्वितीय दिवस पर 28 फरवरी को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 4226 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.