जी-20 समिट के दूसरे दिन रविवार की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। जी-20 में शामिल होने आए प्रतिनिधियों ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजघाट पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को खादी की शॉल से उनका स्वागत किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी दी। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी नेता भारत मंडप के लिए रवाना हो गए जहां पर अंतिम सेशन आयोजित किया जाना है। जी-20 सम्मिट के बाद दिल्ली घोषणा पत्र जारी होगा।
समिट के पहले दिन कई मुद्दों पर चर्चा की। रूस-यूक्रेन जंग के बाद जी-20 का पहला साझा घोषणा पत्र सामने आया। इसके अलावा भारत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के बीच बेहद अहम इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर डील हुई। इसके बाद सभी मेहमान प्रेसिडेंट डिनर में शामिल हुए। कई मेहमानों को भारत के पारंपरिक लिबास में देखा गया।