जेईएन भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 2 मुख्य आरोपियों के 14 ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ही एसओजी की टीम ने छापेमारी की है । इसमें पेपर लीक के मास्टरमाइंड हर्षवर्धन कुमार मीणा (पटवारी) के दौसा-महवा और जयपुर स्थित 7 ठिकाने शामिल हैं। स्कूल टीचर राजेन्द्र कुमार यादव के आवास सहित उसके साथी के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है।
एसओजी को अनुमान है कि इनके आवास और अन्य ठिकानों से कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। आरोपियों की प्रॉपर्टी का आकलन भी किया जाएगा। इसके बाद उनकी संपत्ति आने वाले समय में सीज की जाएगी।
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पेपर लीक से जुड़ी कई जानकारी एसओजी को मिली थी। हर्षवर्धन कुमार मीणा और राजेन्द्र कुमार यादव के ठिकानों पर गुरुवार सुबह 4 बजे टीमें पहुंचीं।
हर्षवर्धन मीणा के दौसा और महवा में 6 ठिकानों और जयपुर में SKIT कॉलेज के सामने डी विला में टीमें सर्च कर रही हैं। टीचर राजेन्द्र कुमार यादव और उसके साथी के जयपुर स्थित वर्धमान नगर, चित्रकूट, वैशाली नगर, झोटवाड़ा और करधनी में कार्रवाई हुई है।