Monday, December 23, 2024

जेल से धमकी देने में अभियुक्त की पत्नी गिरफ्तार, अज्ञात शुभचिंतक की रिपोर्ट पर हुआ था मुकदमा दर्ज

Must read

प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने जेल से पत्नी के मोबाइल से कॉन्फ्रेंस के जरिए धमकी देकर जमीन के मामले में धमकी देने के मामले में आरोपियां सायरा पत्नी अकबर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता के पति को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात शुभचिंतक द्वारा 10 जनवरी को एक गोपनीय पत्र उनके कार्य में भेजा गया। जिसमें न्यायिक अभिक्षा में चल रहे बंदी अकबर खान पुत्र नियाज द्वारा पत्नी के माध्यम से कांफ्रेंस कॉल कर प्रतापगढ़ निवासी इमरान मंसूरी पुत्र इकबाल को जमीन की रजिस्ट्री उसकी पत्नी के नाम करवाने की धमकी दी गई। गोपनीय पत्र और अनुसंधान से अपराध साबित हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से अपराध प्रमाणित होने पर जेल में बंद अकबर की पत्नी सायरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तअकबर को अग्रिम अनुसंधान के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article