भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने डिग्गी में संत की हत्या के मामले में घटना स्थल पर जाकर प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की माँग की और न्यायपूर्ण कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री जी और डीजीपी को पत्र लिखा ।
डॉ अलका गुर्जर ने बताया कि चाणक्य ने कहा है कि जिस समाज में साधु की हत्या हो जाए वहाँ के राजा को राज करने का अधिकार नहीं है ।
डॉ अलका ने कहा कि संत द्वारा मंदिर में चोरी की घटना की शिकायत थाने में की थी परंतु उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । अगर प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज की जाती, कार्यवाही की जाती और अराजक गुंडा तत्वों पर नकेल कसी जाती तो संत की हत्या नहीं होती।
अभी भी प्रशासन की तरफ़ से गाँव में आम जन को परेशान किया जा रहा है और बिना किसी कारण के पूछताछ के नाम पर उन्हें थाने बुलाकर उन पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया जा रहा है । यह सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा दर्शाता है कि संत की मौत की ज़िम्मेदार ये सरकार है । मैं मुख्यमंत्री जी से माँग करती हूँ की जिम्मेदारों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आम निर्दोष संत को न्याय मिल सके।