डीग कस्बा के वार्ड नंबर 5 में लगातार हो रही दो-तीन दिनों से बारिश को लेकर आमजन परेशान हो रहा है। लोगों के घरों में पानी भरने से खाने पीने की भी परेशानी हो रही है।
बारिश होने से वार्ड नंबर 5 के एक दर्जन मोहल्लों के लोगों के घरों में पानी भर गया जिससे कई मकानों में दरारें आ गई। पानी की निकासी नहीं होने के कारण मौहल्ले वासियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है । वहीं मोहल्ले वासियों ने बताया है कि पास में एक सरकारी पोखर है जिसमें दबंग लोगों ने पोखर पर कब्जा कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है, जिससे वहां पानी इकट्ठा हो जाता है ।बरसात के दिनों में कुछ लोगों के घर में पानी भर जाने से मोहल्ले वासी अपने घरों में कैद नजर आते हैं। मोहल्ले वासियों ने पानी की निकासी को लेकर कई बार नगर परिषद के आयुक्त व जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत कर दी लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्रशासन नहीं जगा। डीग कुम्हेर के विधायक शैलेश सिंह से लोगों ने संपर्क करना चाहा लेकिन विधायक स्थानीय लोगों से दूरी बनाने में लगे हुए हैं । चुनाव से पहले विधायक ने कहा था कि विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। अब लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह बहुत अच्छी थे जो लोगों के फोन तो उठा लेते थे, अब विधायक शैलेश सिंह को फोन उठाने तक समय नहीं है। लोगों का मानना है कि आगामी चुनाव में विधायक का ऐसा ही व्यवहार रहा तो भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है।