सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर रंजन लांबा के घर और अस्पताल पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार सुबह करीब 6 बजे छापेमारी की कार्रवाई की है। एसीबी की टीमें डॉ. रंजन के जयपुर, झुंझुनूं और सीकर स्थित अस्पताल-घर पर पहुंची। डॉक्टर लांबा के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति होने की एफआईआर दर्ज की। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू की गई है।
डीजी एसीबी राजीव शर्मा ने शिकायत के बाद जांच कराई और उसके बाद एसीबीइंटेलिजेंस से जांच कराई थीऔर उसके बाद डॉक्टर रंजन लांबा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली और गुरुवार को यह कार्रवाई की गई है।
एसीबी की टीम ने गुरुवार को सुबह 6:00 बजे लांबा के जयपुर के चित्रकूट स्थित आवास और एक अन्य ठिकाने पर एसीबी की टीम भेजी गई है। झुंझुनूं में लांबा के एक प्राइवेट अस्पतालऔर आवास पर जांच चल रही है। सीकर स्थित फ्लैट और आवास पर भी एसीबी की टीम जांच कर रही है।
डॉक्टर रंजन लांबा एसएमएस अस्पताल में एमओ (चिकित्सा अधिकारी) के पद पर रहते हुए संपत्ति अर्जित की है। इसे लेकर टीमें सर्च कर रही हैं।