Home करियर डॉ किरोड़ीलाल मीणा को किस्से ज्यादा खतरा, अपनों या गैरों से !

डॉ किरोड़ीलाल मीणा को किस्से ज्यादा खतरा, अपनों या गैरों से !

0
डॉ किरोड़ीलाल मीणा को किस्से ज्यादा खतरा, अपनों या गैरों से !

किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी! पूर्व मंत्री के बयान से गरमाई सियासत
कद्दावर नेता किरोड़ीलाल मीणा हमेशा राजनितिक सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं और कभी कभी ये सुर्खिया उन्हें परेशान भी कर देती हैं। राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक नए विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। बीजेपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
इस विवाद में अब कांग्रेस भी कूद गई है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, यह किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी है। उन्होंने बजरी खनन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया, जिसके बाद अब उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जब सरकार अपने ही मंत्री की नहीं सुन रही, तो बाकी हालात क्या होंगे?
किरोड़ी लाल मीणा को कहा गया कि आपने मंत्री परिषद से त्यागपत्र की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाया और बयान देकर भाजपा सरकार पर टेलीफोन टैप कराने का आरोप लगाया जो असत्य है। आपने ऐसा बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया।
वहीं इस पूरे विवाद पर किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here