Friday, December 27, 2024

डॉ मनस्वी गौतम चुने गये इंडियन साइकाइट्रिक सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य

Must read


राजधानी जयपुर के गौतम हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ मनस्वी गौतम इंडियन साइकाइट्रिक सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये। डॉ मनस्वी गौतम को कोच्चि में 18 से 22 जनवरी को आयोजित इंडियन साइकाइट्रिक सोसायटी के 75 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। इस अधिवेशन में डॉ गौतम सर्वाधिक मतों से विजयी हुए हैं। डॉ मनस्वी गौतम पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर मनोचिकित्सा परिषद के यंग साइकाइट्रिस्ट कमेटी, मीडिया कमेटी के अध्यक्ष व सह सचिव रहे हैं। कोच्चि में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने “Non Suicidal Self injury and suicide” कार्यशाला का आयोजन किया एवं “यौन मनोव्यवहार” विषय पर सत्र की अध्यक्षता की। इससे पहले से मनस्वी गौतम ने कई रिसर्च पेपर इंटरनैशनल लेवल पर पब्लिश किए हुए हैं और लगातार मेंटल हेल्थ पर सेमिनार कर जागरूकता के कार्यक्रम और कैम्प लगाते रहते हैं। कई स्कूली और कॉलेज के बच्चों के साथ मिलकर कार्यशाला कर उन्हें सही शिक्षित करते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article