राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा आईपीएस रविदत्त गौड़ के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में विप्र सेना द्वारा पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसके विरोध में जगह-जगह धरना प्रदर्शन एवं डोटासरा का पुतला दहन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन दिया गया। गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा दिए गए बयान का विप्र सेना की सभी इकाइयां पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है गोविंद सिंह डोटासरा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस संबंध में विप्र सेना द्वारा सोनिया गांधी राहुल गांधी को भी ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विप्र सेना द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि प्रशासनिक अधिकारी को इस प्रकार की धमकी देने पर डोटासरा एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ फिर दर्ज कर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की पद की गरिमा भी बनी रहे एवं सस्ती लोकप्रियता एवं वाहवाही के लिए नेताओं द्वारा दिए जा रहे ऐसे बयानों पर रोक भी लग सके। डोटासरा द्वारा सार्वजनिक माफी नहीं मांगे जाने पर आने वाले उपचुनाव में समस्त विप्र समाज द्वारा कांग्रेस को वोट नहीं देकर सबक सिखाया जाएगा।
आज जयपुर में विप्र सेना अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा, विप्र सेना महामंत्री रविकांत गौड़, सेशन कोर्ट के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा, सुभाष शर्मा, मनीष शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा, बनवारी शर्मा, शशिकांत शर्मा, को ज्ञापन प्रस्तुत किया जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया।