Home राज्य ड्राप आउट बच्चों को भी पढ़ाना सरकार की प्राथमिकता

ड्राप आउट बच्चों को भी पढ़ाना सरकार की प्राथमिकता

0

राजस्थान शिक्षा विभाग के नये नवाचार की चर्चा सभी तरफ़ हो रही हैं,राज्य सरकार के नये नवाचार के तहत जो बच्चे किसी कारण से पढ़ाई ड्राप कर देते हैं उन्हें भी बाक़ी बच्चों की तरह मुख्य धारा में लाकर पढ़ाना हैं सरकार की ज़िम्मेदारी हैं।इसके तहत ही गंगापुर सिटी जिले की नादौती ब्लॉक के ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन प्रवेशोत्सव और हाउस होल्ड सर्वे अभियान का आज पहला फेज शुरू हुआ। स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया कि यह सर्वे शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण पहल हैं कि कोई भी घर असाक्षर ना रहे, इसलिए ड्रॉपआउट छात्र छात्राओं को और पहली कक्षा में नए प्रवेश के साथ साथ महंगी स्कूली फीस से अभिभावकों को बचाकर सरकारी विधालय से जोड़ने के लिए चलाया जाता है इसका दूसरा फेज ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शुरू होता है जो 15 जुलाई या राज्य सरकार के जो भी निर्देश हो तब तक चलता है इसी कड़ी में हमने इस मुहिम को गति देने के लिए वार्ड वाइज डिवाइड तो किया है लेकिन सभी अध्यापक टीम के साथ सभी वार्डो में सामूहिक ताकत लगाए इस विषय पर जोर दिया है ताकि वास्तविकता में नामांकन वृद्धि हो सके इसी कड़ी में शुरुआत गांव के प्रमुख मोहल्लो में वरिष्ठ अध्यापक रामप्रसाद गुर्जर , महाराज सिंह गुर्जर , देशराज गुर्जर , शिवहरि मीना , दशरथ गुर्जर , अंकुर चाहर , रामजीत पटेल सहित अन्य स्टॉफ साथी अपने अपने स्तर से इस सर्वे को आगे बढ़ाकर , सरकारी विधालय के लाभ और योजनाओं से ग्रामीणों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं , स्टॉफ सचिव ने कहा कि देखते है हम मेहनत कर रहे हैं सफलता कितनी मिलती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here