Home करियर थार गाड़ी रखने वालों के लिए खबर अच्छी नहीं हैं। महिंद्रा कंपनी की थार कार ने इन दिनों खूब सुर्खिया बटोरीं हुई हैं।

थार गाड़ी रखने वालों के लिए खबर अच्छी नहीं हैं। महिंद्रा कंपनी की थार कार ने इन दिनों खूब सुर्खिया बटोरीं हुई हैं।

0

इस गाडी की इमेज अब एक गैंग गिरोह के मेंबर्स जैसी हो गई हैं। सड़कों पर दनदनाती हुई ये थार अब पुलिस स्टेशन में कब खड़ी हो जाये कोई नहीं बता सकता।
सोशल मीडिया पर काली थार के स्टंट्स के वीडियो अपलोड करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर काली थार और स्कॉर्पियो के स्टंटबाज़ी वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ करधनी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 थार और 3 स्कॉर्पियो ज़ब्त कर ली हैं। साथ ही, 07 ‘स्पीड प्रेमी’ चालकों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में भेज दिया गया है।
डीसीपी जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि युवाओं में ‘काली थार’ का ऐसा भूत सवार है कि वे इसे सिर्फ सड़क पर नहीं दौड़ाते, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी धाक जमाने में लगे रहते हैं। तेज रफ्तार, ज़िग-ज़ैग स्टंट और काले शीशों के पीछे छिपी यह ‘रोड रोमियो’ गैंग आम जनता के लिए खतरा बन गई थी। इसी को देखते हुए पुलिस ने इनके ‘फिल्मी स्टंट’ पर असली कार्रवाई करने की ठानी और ऑपरेशन ‘थार-स्टंट’ चलाया।
सड़कों को अपने निजी रेस ट्रैक में बदलने वाले इन युवाओं को शायद यह अंदाज़ा नहीं था कि उनकी यह ‘स्पीड थ्रिल’ सीधा थाने की ‘हाई स्पीड’ कार्रवाई से टकरा जाएगी। एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत और करधनी थाना प्रभारी सवाई सिंह की टीम ने दो दिनों के भीतर इन ‘स्टंटबाजों’ को धर दबोचा और उनकी रफ़्तार को पुलिस लॉकअप के ठहराव से मिला दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here