दिल्ली पुलिस ने मंगलवार 3 अक्टूबर को वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने अभिसार शर्मा, भाषा सिंह, उर्मिलेश और परंजॉय गुहा ठाकुरता को हिरासत में लिया है। मुंबई में एक्टिविस्ट तीस्ता शीतलवाड़ के घर पर भी पुलिस पहुंचने की सूचना है।
दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत की है। 5 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने फाइनेंस किया था। वे चीनी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए भारत सहित दुनियाभर में संस्थाओं को फंडिंग करते हैं।
17 अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के साथ-साथ यूएपीए की कई धाराएं (13, 16, 17, 18 और 22) भी लगाई गई हैं। धारा 16- आतंकी मामलों से जुड़ी, धारा 17- आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग जुटाना, धारा 18- षड्यंत्र की सजा, धारा 22 सी- कंपनियों द्वारा किए गए अपराध की सजा है।