Home दुनिया दुबई के यूएई में चल रहा है विश्व जलवायु सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत का नेतृत्व

दुबई के यूएई में चल रहा है विश्व जलवायु सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत का नेतृत्व

0

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे COP-28 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का प्रतिनिधित्व कर लौट आये हैं। इसी दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख एरिक सोलहेम ने सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास को एक वीडियो संदेश जारी कर बधाई दी है । दरअसल, उमा के नेतृत्व में न्यूनतम जीवन शैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने वाले कचरा दो पौधा लो की थीम के तहत जयपुर शेयरिंग फेस्टिवल शुरू किया गया था। जिसकी गूंज अब संयुक्त राष्ट्र संघ तक जा पहुंची है । हाल ही में श्री कल्पतरु संस्थान ने अभियान का द्वितीय चरण संपन्न किया है । जिसके अंतर्गत शहर से घर-घर जाकर अनूपयोगी सामग्री प्राप्त कर पौधे भेंट किये गए और जरूरतमंद लोगों को सामग्री उपलब्ध करवाई गई । यह बात जब संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख और वैश्विक नेता एरिक सोलहेम को पता चली तो उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर उमा को बधाई दी है। उमा व्यास के नेतृत्व में ग्रीन लंगस अभियान के माध्यम से अब तक बाइस हज़ार से अधिक पौधे लगाकर संरक्षित किये जा चुके हैं । उन्होंने विदेश की धरती पर भारत का नेतृत्व भी किया है । वे पहले सरकारी अध्यापिका के तौर पर सेवाएं देती रही है और अब राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि श्री कल्पतरु

संस्थान ने पिछले 30 वर्षों के अथक प्रयासों से अब तक एक करोड़ पौधे लगाने, वितरण करने और बचाने का कीर्तिमान कायम किया है । संस्थान 2047 तक 5 करोड़ पौधे लगाने के लिए प्रयासरत है । यह वह समय होगा, जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा। बता दे उमा व्यास मूलत: राजस्थान के नागौर से संबंध रखती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here