Friday, October 25, 2024

नई और पुरानी संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी 20 मई से सीआईएसएफ को सौंपी

Must read

अब नई और पुरानी संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) को सौंपी गई है। 20 मई से सीआईएसएफ के 3317 जवान संसद की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पिछले साल 13 दिसंबर को नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामले के बाद ये फैसला लिया है।

संसद में तैनात रहे सीआरपीएफ के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप ने 17 मई को अपने 1400 जवानों को वापस बुला लिया है। साथ ही अपने सारे वाहन, हथियार और कमांडो भी हटा लिए हैं। सीआरपीएफ के कमांडर डीआईजी रैंक के अधिकारी ने संसद सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारी सीआईएसएफ को सौंप दी है।

सीनियर सीआईएसएफ ऑफिसर ने कहा कि सीआरपीएफपीडीजी, दिल्ली पुलिस के करीब 150 कर्मी और संसद सुरक्षा कर्मचारी जो संयुक्त रूप से अब तक संसद की सुरक्षा करते थे। उन्हें भी वापस लिया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article