राजस्थान में नई सरकार बनने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी को भी ज़िम्मेदारी मिलनी शुरू हो गई हैं। मुख्यमन्त्री पद की शपथ लेने के साथ ही प्रशासनिक अफसरो को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त कर दिया गया हैं।
IAS टी.रविकांत को राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वही IAS आनंदी को मुख्यमंत्री की सचिव बनाया गया है। जबकि IAS डॉ.सौम्या झा सयुक्त सचिव बनाया गया।
आपको बता दे की IAS टी.रविकांत भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1998 बैच के अधिकारी रविकांत इससे पहले राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के विशिष्ट सचिव और कोटा, झुंझुनूं, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं।