नवसंवत्सर 2081 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार श्वेत अश्व (घोडे) जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूता लाने और नवसंवत्सर 2081 का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें श्वेत अश्व (घोडे) के दोनो तरफ नवसंवत्सर की षुभकामनाओं के बेनर लगे हुये है आगे ढोल बज रहे है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है।
संस्कृति युवा संस्था एवं नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा सपत्नीक श्रीमती नीलम मिश्रा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, ने विधि विधान से विद्वान पण्डितों के साथ वैदिक रीति के साथ अष्वों की पूजा अर्चना करवाई।
इसके पूर्व गोविन्द देवजी के महंत मानस गोस्वामी ने पूजा अर्चना की और संत महंतो का स्वागत किया और उपस्थित लोगो को आषीर्वाद दिया। इस अवसर पर हवामहल विधायक महामण्डलेष्वर बालमुकुन्दाचार्य, आचार्य राजेष्वर,पं. राजकुमार चतुर्वेदी, घाट के बालाजी के महंत सुदर्षनाचार्य महाराज, कांवटिया श्याम मंदिर के लोकेश शर्मा,जयसिहपुरा खोर कमलेश शर्मा, महंत लोकेश मिश्रा, सरस निकुंज के प्रवीण भैया, दीपक गोस्वामी, गढ गणेश के गौरव मेहता, सागानेरी गेट हनुमान मंदिर कैलाश गोड, लाडली जी मंदिर सजय गोस्वामी , धर्म प्रचारक विजय शंकर पाडे, नहर के गणेश जी के मानव एवं जय भैया, परकोटे वाले गणेश जी के अमित, गलता गेट से सियाराम महाराज, त्रिविक्रमाचार्य महाराज, गोस्वामी, जयपुर पुजारी महासघं नीतीष चतुर्वेदी पंकज शर्मा पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने चारों वह की लगाम पकडकर गोविन्द देवजी मंदिर के चैराहे तक लाये उसके पश्चात् पूर्व, पष्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में रवाना किया गया।
यह आशु जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पष्चिम में हाथोज हनुमानजी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे गये और नवसंवत्सर का 11 दिन तक अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेगें। नवसंवत्सर की जानकारी युवाओं को देने के लिये कार्यक्रर्ता पम्पलेट बांटते हुये चल रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एडवोकेट एचसी गणेशीया, प्रदेषाध्यक्ष गौरव धामाणी, सर्व ब्राह्मण महासभा के राश्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेष्वर, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मुकेश मिश्रा, वरूण शर्मा, दीपक धीर, नीलम मिश्रा, लता शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे और अष्वों के आगे ढोल नगाडे पर नाचते गाते आगे चल रहे थे और सनातन धर्म की जय हो, नवसंवत्सर का स्वागत है के नारे लगा रहे थे ।