Home राज्य निगम रहा सोता रहा – मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

निगम रहा सोता रहा – मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

0

उदयपुर में आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला। मासूम बच्ची दरगाह के पास खेल रही थी। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए पहुंचे। वहां पिता ने जो खौफनाक मंजर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता ने देखा कि एक कुत्ता उनकी बेटी की गर्दन दबाए बैठा था और बच्ची के शरीर में कोई हरकत नहीं थी। पिता ने कुत्ते को भागकर अपनी बच्ची को संभाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह मामला उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र स्थित मस्तान बाबा दरगाह के पास आज सुबह 8 बजे का है। बच्ची के पिता नदीम (27) ने बताया कि वो परिवार के साथ मध्य प्रदेश के सागर से रमजान के महीने में जकात मांगने के लिए उदयपुर के मस्तान बाबा दरगाह में आए हुए थे। आज सुबह करीब 8 बजे वह नहाने के लिए कॉम्प्लेक्स के बाहर आया। इससे कुछ देर पहले ही नदीम ने बेटी रेशमा (4) को नहलाया था। इसके बाद बच्ची 100 मीटर दूर ही खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ते उसे उठा कर ले गए और बुरी तरह नोंच डाला।

नदीम ने बताया- कुछ देर बाद रेशमा नहीं दिखी तो परिवार के लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। थोड़ी दूर जाकर देखा तो एक कुत्ता बेटी रेश्मा को मुंह में दबाए बैठा था यह देख कर हम लोगों ने शोर मचाकर उस कुत्ते और उसके आसपास मौजूद और कुत्तों को भगाया। रेशमा की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अंबामाता थाना पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here