Home करियर निफ्ट के डॉ मनीष को माणक अलंकरण विशिष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित

निफ्ट के डॉ मनीष को माणक अलंकरण विशिष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित

0

जोधपुर। रचनात्मक गवेष्णात्मक एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों की दृष्टि से दैनिक जलते दीप के संस्थापक संपादक स्व. श्री माणक मेहता की स्मृति में दिए जाने वाले माणक अलंकरण विशिष्ट पुरस्कार से निफ्ट जोधपुर के डॉ मनीष शर्मा को सम्मानित किया गया l यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रदान किया। इस दौरान मंच पर हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुधि राजीव, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वरिष्ठ पत्रकार व विधायक गोपाल शर्मा तथा वरिष्ठ साहित्यकार, विद्वान अनुवादक पद्मश्री सीपी देवल मौजूद रहें।
इसके लिए ख़ुशी व्यक्त करते हुए निफ्ट के निदेशक प्रो. (डॉ) जीएचएस प्रसाद ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ मनीष शर्मा को बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here