भरतपुर के एक स्कूल में रविवार को नीट की परीक्षा में एक अभ्यार्थी के स्थान पर एक डॉक्टर को परीक्षा देते पकड़ा।
एएसपी अखिलेश ने बताया कि डॉक्टर के साथ 4-5 लोग हैं जिनकी भूमिका उसे परीक्षा में बैठाने में थी। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। डमी कैंडिडेट 10 लाख रुपये में पेपर का सौदा कर पेपर दे रहा था। इसके अलावा पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो परीक्षा सेंटर के बाहर एक कार में बैठे थे। वह डमी कैंडिडेट के साथी थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया है कि, डमी कैंडिडेट का सरगना रवि मीणा है। उसने ही अमित गुर्जर की जगह अभिषेक को डमी कैंडिडेट बनाकर बैठने के 10 लाख रुपये लिए थे। रवि मीणा अजमेर के GNN कॉलेज से MBBS कर रहा है। उसकी थर्ड ईयर चल रही है। जिस कार में रवि मीणा बैठा था उसी में अमित गुर्जर भी बैठा था।