Monday, October 14, 2024

न तो नोजवानो न ही किसानों का फायदा हुआ बल्कि आर्थिक नीति से गरीबी और अमीरी की खाई बढ़ी: सचिन पायलट

Must read

सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र की आर्थिक नीतियों से न तो नोजवानो न ही किसानों का फायदा हुआ बल्कि गरीब व अमीर की खाई बढ़ी है।उन्होंने केंद्र की भाजपा शासित गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 9साल में नोटबन्दी की,जीएसटी लगाई इतना ही नही दो साल तक दिल्ली में किसानों के धरने के बाद केंद्र को किसान विरोधी काले कानूनों को  वापिस लेना पड़ा।

पायलट ने बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के अरनिया माल, उम, वजीरपुरा ताखोली, भरनी,सांखना,महुवा,करीमपुरा, बाड़ा जेरे किला में विभिन्न निर्माण कार्यो का उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रमो में बोलते हुए अपने पौने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने विकास के कामो में कोई कसर नही छोड़ी।पायलट ने कहा कि पौने पांच साल में  न तो बदले की,न ही पक्षपात की राजनीति की न ही शोषण किया बल्कि सबको साथ लेकर काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना पायलट ने कहा कि न तो  संसद में किसी को बोलने दिया जाता न ही संसदचलने दी जातीवहां सिर्फ भाषण दिया जाता है।उन्होंने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मन की बात भी सिर्फ रेडियो से ही होती है।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि टोंक विधानसभा क्षेत्र में पौने पांच साल में न तो कोई तनाव व दंगा नही होने दिया, धर्म व जाति के नाम से लड़ाने की कोशिश की गई लेकिन वह कामयाब नही हुए।उन्होंने कहा कि न ही हमने चाहे वह  हमारा ही व्यक्ति क्यों न हो किसी बदमाश को बदमाशी नही करने दी न ही अब करने देंगे।पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पौने पांच साल में कराए गए विकास के कामों की बदौलत ही कांग्रेस के लिए हमने वोट मांगे है तथा आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को ही वोट दें।

सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि 9 साल में राजस्थान में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नही दिया जब कि राज्य में 25सांसद भाजपा के थे।इतना ही नही राजस्थान की हिस्सा राशि नही दिए जाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के विकास को रोकने की कोशिश की लेकिन वह सफल नही हुए अब चुनावो में वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री सहित बड़े नेता आए दिन आ रहे है।

उन्होंने कहा कि पौने पांच साल में भाजप ने विपक्ष की भूमिका नही निभाई बल्कि अब परिवर्तन यात्रा निकाली गई ।सीडब्ल्यूसी सदस्य पायलट ने कहा कि  केंद्र में 9साल का शासन जनता देख चुकी है अब देश में  परिवर्तन चाहती है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस चुनाव जीतेगी तथा 2024 का लोकसभा का चुनाव निर्णायक चुनाव होगा।  वह अब इस बात से डर रही है कि  जनमानस की सोच में बदलाव आया है तथा वह  परिवर्तन चाहती है ।

पायलट ने विवादित बयानों के लिए चर्चित  भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी को टोंक विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा कि यह बीजेपी का खुद का निजी निर्णय है टोंक में किसको प्रभारी लगाए में कोई टिप्पणी नही करना चाहता, लेकिन इसका निर्णय जनता करेगी की किसको वोट करना है , किसने विकास किया है, मै इसका निर्णय जनता के लिए  छोड़ता हूँ।पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक को रेल से जोड़ने के पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से किए वायदे सम्बन्धी सवाल का जवाब देते हुए इसको केंद्र सरकार की योजना बनाते हुए कहा कि केंद्र नही चाहती टोंक को रेल से जोड़ना।यदि केंद्र की इच्छा शक्ति है तो क्यों नही वह टोंक को रेल से जोड़ने की परियोजना को मंजूरी देकर काम शुरू करती।

सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट के बुधवार को टोंक पहुंचे तो कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री दिनेश चौरासिया के पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की तर्ज से एक दर्जन जेसीबी से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया इतना ही नही पायलट ने ट्रेक्टर चला करके स्वागत स्थल तक पहुंचे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article