Home राज्य परमाणु बिजली घर रावतभाटा में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए हुए चुनाव में सीटू यूनियन की शानदार जीत, बीएमएस यूनियन को कड़े मुकाबले में 95 वोटो से हराया

परमाणु बिजली घर रावतभाटा में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए हुए चुनाव में सीटू यूनियन की शानदार जीत, बीएमएस यूनियन को कड़े मुकाबले में 95 वोटो से हराया

0

रावतभाटा, चित्तौड़गढ़। 4 सितंबर 2024।

रावतभाटा में परमाणु बिजली घर में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए हुए चुनाव में आज सीटू यूनियन ने बीएमएस यूनियन को 95 मतों से हराकर मजदूरों की मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा हासिल किया। यह चुनाव श्रम मंत्रालय भारत सरकार के अधीन श्रम विभाग द्वारा गुप्त मतदान से करवाए गए। गुप्त मतदान में सीटू यूनियन को 469 वोट मिले जबकि बीएमएस( भारतीय मजदूर संघ आरएसएस का मजदूर संगठन ) यूनियन को 374 और इंटक यूनियन को करीब 200 वोट मिले। सीटू यूनियन के खिलाफ बीएमएस यूनियन में बहुत दुष्प्रचार भी किया लेकिन कर्मचारियों ने तमाम चीजों को धत्ता बताते हुए सीटू यूनियन में विश्वास व्यक्त किया और कड़े मुकाबले में सीटू यूनियन को जिताकर मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा दिलाया ।

रावतभाटा में न्यूक्लियर इकाइयों में भारी पानी संयंत्र और परमाणु बिजली घर में अब दोनों जगह पर सीटू यूनियन मान्यता प्राप्त ववशनयूनियन बन गई है ।सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत ने और महामंत्री कामरेड वीएस राणा ने और रावतभाटा के इंचार्ज कामरेड आर के स्वामी ने इसशानदार जीत के सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई दी है और सीटू कर्मचारियों के विश्वास पर खरा उतरेगी और उनके अधिकारों के लिए पूरे जी जान से संघर्ष करेगी । जैसे ही यह रिजल्ट अभी रात को आया मज़दूरों में खुशी के लहर दौड़ गई और रावतभाटा में शानदार जुलूस निकाला जा रहा है और मिठाइयां बांटी जा रहीहै । भंवर सिंह शेखावत प्रदेश अध्यक्ष सीटू राजस्थान राज्य कमेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here